Gariyaband: 7 किलोमीटर लंबी पीएम सड़क के साइड सोल्डर में मुरम की जगह मिट्टी के उपयोग का आरोप, नाराज़ जनपद अध्यक्ष के साथ ही सभापति कलेक्टर से करेंगे शिकायत

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) कोदोबेड़ा से केंदुबन्द सीमा तक करीब 7.4 किलोमीटर निर्माण किये गए पीएम सड़क के साइड सोल्डर में नियमों को ताक पर रखकर कार्य किये जाने का आरोप जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के साथ ही जनपद सभापति असलम मेमन ने लगाया है।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि लगभग 7.4 किलोमीटर लंबी इस पीएम सड़क में नियमों को ताक पर रखकर साइड सोल्डर में मुरम की जगह मिट्टी का उपयोग किया गया है। वही मिट्टी का उपयोग होने से पहली ही बारिश में साइड सोल्डर के कार्यों की पोल खुल गयी है। लगभग पखवाड़े भर पहले करवाये गए साइड शोल्डर के कार्य की पोल पहले ही बरसात में खुल गयी है।
जनपद सभापति ने विभागीय अधिकारियों पर लगाया आरोप
मामले में जनपद सभापति असलम मेमन ने साइड सोल्डर में नियमों को ताक पर रखकर घटिया औऱ स्तरहीन कार्य कराए जाने का आरोप विभागीय अधिकारियों पर लगाया है। मेमन के मुताबिक मुरम की जगह ठेकेदार ने मिट्टी डाल दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार ने साइड सोल्डर में घटिया काम को अंजाम दिया,लेकिन विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने रहे। मेमन ने कहा कि आगामी जनपद के सामान्य सभा के बैठक में सड़क के साइड सोल्डर के कार्यो के विषय में चर्चा करते हुए कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित कर विभागीय मंत्री के साथ ही कलक्टर को कार्रवाई के लिए पत्र सौपा जाएगा।
मंत्री से मिलकर करूंगी शिकायत
साइड सोल्डर में मुरम की जगह मिट्टी डाले जाने को लेकर जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने विभागीय अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मामले में मेरे द्वारा विभाग के एसडीओ और इंजीनियर से सम्पर्क कर साइड सोल्डर में सही कार्य करने को कहा गया था,लेकिन दोनों ने बातों को दरकिनार कर दिया। ऐसे में अब जनपद के बैठक में चर्चा कर जल्द ही जनपद सदस्यों के साथ मिलकर मामले की शिकायत विभागीय मंत्री से किया जाएगा। वही मंत्री से सड़क निर्माण की गुणवत्ता और साइड सोल्डर निर्माण की जांच करने के लिए आवेदन सौपा जाएगा।
काम सही हुआ,अगर कहि सुधार करने लायक होगा,तो करेंगे सुधार
मामले में इंजीनियर सौरभ दास का कहना है कि साइड सोल्डर में नियमों को ताक पर रखकर कार्य किये जाने का आरोप बेबुनियाद है। साइड सोल्डर में मुरम ही डाला गया है। इंजीनियर ने कहा कि उनके द्वारा एक बार फिर पूरे सड़क का निरीक्षण किया जाएगा,जहाँ भी साइड सोल्डर में उन्हें सुधार करने जैसा कुछ नज़र आएगा,वहां सुधार किया जाएगा।