देश - विदेश

Twitter New CEO Sallary: जानिए Twitter के नए सीईओ पराग अग्रवाल कितनी है सैलरी, रिपोर्ट जारी

नई दिल्ली। (Twitter New CEO Sallary) के नए सीईओ पद की जिम्मेदारी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल संभालेंगे. वे Jack Dorsey की जगह लिए हैं, इससे पहले कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के तौर पर काम रहे थे. अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

जैसे ही पराग अग्रवाल को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इसके बाद लोग उनकी सैलरी को अधिक से अधिक सर्च कर रहे हैं. सोमवार को फाइल हुए SEC डॉक्यूमेंट के अनुसार उनकी बेस सैलरी 1 मिलियन डॉलर(लगभग 7.5 करोड़ रुपये)होगी. वो कंपनी के बोनस प्लान का भी हिस्सा होंगे. टारगेट बोनस से उन्हें उनकी सैलरी का 150 परसेंट मिलेगा. The Sun की रिपोर्ट के अनुसार पराग अग्रवाल की नेटवर्थ 1.52 मिलियन डॉलर है.

धान खरीदी में किसान न हो परेशान, इसलिए अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लेने देर शाम रामपुर पहुचे कलेक्टर, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश

(Twitter New CEO Sallary) पराग अग्रवाल कंपनी की जिम्मेदारी संभालने से पहले कंपनी ने कई फीचर्स लॉन्च किए हैं. इसमें Spaces (लाइव ऑडियो), Twitter Blue (एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन), Super Follows जैसे फीचर्स शामिल हैं. आपको बता दें कि कल Dorsey ने अपने पद को छोड़ने की घोषणा की थी. Twitter में CEO पद छोड़ने की घोषणा करते हुए Dorsey ने कहा कि उन्होंने कंपनी में 16 साल अलग-अलग पद पर काम किया है. अब ये समय उनके ट्विटर छोड़ने का है.

Related Articles

Back to top button