ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गांव में घुसा दंतैल हाथी, तीन घरों को नुकसान, CCTV में कैद हुई घटना

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के तौलीपाली और कुदमुरा गांव में मंगलवार सुबह एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जंगल से भटककर गांव की ओर आए इस हाथी ने सड़क पर दौड़ लगाई और मवेशियों को भी खदेड़ा। हाथी की गतिविधियां गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें वह मकानों को नुकसान पहुंचाते और खेतों की बोरियों को तहस-नहस करते नजर आ रहा है।

घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब हाथी तौलीपाली गांव में बालक राम राठिया के घर में घुस गया। वहां उसने 1 बोरी धान और 1 कट्टी प्याज को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद यह दंतैल हाथी कुदमुरा गांव की ओर बढ़ा, जहां पुनी राम घनुहार और मनमोहन राठिया के घरों को भी नुकसान पहुंचाया। यहां भी हाथी ने दो-तीन बोरी धान को रौंद दिया।

वन विभाग की टीम ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित बालक राम राठिया ने विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड सक्रिय है, जिसमें से यह एक दंतैल हाथी अलग होकर गांव में पहुंचा है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे वन विभाग से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button