देश - विदेश

जंगल में भिड़े टस्कर और मखना हाथी, गजराज के बीच जंग देख वनकर्मी भी सहमे

बिजनौर

जंगल में मखना और टस्कर हाथी भिड़ गए. इस भिड़ंत का वीडियो सामने आया है. दो हाथियों के बीच ‘जंग’ वनकर्मी भी सकते में आ गए. हाथियों का रौद्र रूप देख पहले तो कोई उन्हें अलग करने की हिम्मत नहीं कर सका.हालांकि, बाद में कुछ लोगों ने साहस दिखाया और किसी तरीके से हाथियों को अलग किया गया.

जानकारों के मुताबिक, मखना हाथी का अपना प्रभाव है और वह इस क्षेत्र में ही रहता है. काफी समय से वो यहां प्रवास कर रहा है. लेकिन घटना वाले दिन दोपहर को अचानक दूसरे जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी मखना हाथी के क्षेत्र में पहुंच गया. इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. काफी देर तक दोनों हाथी एक दूसरे से भिड़ते रहे.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर इन्हें भागने की कोशिश की मगर हाथियों की लड़ाई जारी रही. अपनी ताकत दिखाने के लिए दोनों एक दूसरे से काफी देर तक भिड़ते रहे. बाद में गांव के लोगों ने वन विभाग को दो हाथियों के भिड़ने की सूचना दी. इसके बाद क्षेत्र के वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आपस में भिड़ रहे दोनों हाथियों को शोर मचाकर हटाने की कोशिश की.

Related Articles

Back to top button