धान खरीदी में सुगमता हेतु ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ प्रारंभ: किसानों को मिलेगी घर बैठे टोकन सुविधा, समितियों में लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति

रायपुर। किसानों को धान विक्रय के लिए बेहतर, पारदर्शी और सरल व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ लॉन्च किया है। इस अभिनव ऐप के माध्यम से किसान अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इससे समितियों में लगने वाली लंबी कतारों से उन्हें पूरी तरह मुक्ति मिलेगी।
यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। किसान इसमें आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण से पंजीकरण कर सकेंगे और प्रतिदिन सुबह 8 बजे से टोकन के लिए आवेदन कर पाएंगे। जारी किए गए टोकन सात खरीदी दिवसों तक मान्य रहेंगे।
खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि खरीदी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए कृषक वर्गों के आधार पर टोकन की सीमा तय की गई है। सीमांत कृषकों (2 एकड़ तक) को 1 टोकन, लघु कृषकों (2 से 10 एकड़) को 2 टोकन और दीर्घ कृषकों (10 एकड़ से अधिक) को 3 टोकन प्रदान किए जाएंगे। टोकन जारी करने का समय रविवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
धान खरीदी केंद्र की दैनिक खरीदी सीमा का 70 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल एप के माध्यम से जारी टोकन हेतु आरक्षित किया गया है। इस 70 प्रतिशत में से 80 प्रतिशत सीमांत व लघु कृषकों और 20 प्रतिशत दीर्घ कृषकों के लिए आरक्षित रहेगा। उदाहरणस्वरूप, यदि किसी केंद्र की दैनिक सीमा 1000 क्विंटल है, तो 560 क्विंटल लघु व सीमांत और 140 क्विंटल दीर्घ कृषकों के लिए सुरक्षित रहेगा। शेष 30 प्रतिशत टोकन सोसाइटी स्तर पर जारी किए जाएंगे।
‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता, समान अवसर और समय की बचत सुनिश्चित करेगा। यह पहल राज्य में डिजिटल कृषि प्रशासन की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगी।





