Social Media पर फेक़ न्यूज को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान- देखिए आज के समय में कैसे हो रहा दुरुपयोग

रायपुर। (Social Media) छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल कार्यकाल को लेकर सियासत गरमा गई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भाम्रक खबरे भी प्रसारित हो रही है। सोमवार को राष्ट्रीय और स्थानीय चैनलों का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया(Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा था। वायरल खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नया सीएम बनाएगी… इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था. राजनीतिक दलों में फेक़ न्यूज को लेकर चर्चा बनी हुई है।
इन सब के बीच टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है-उन्होंने कहा कि हमारी शिष्टाचार मुलाकात थी। प्रणाम करने गया था। सोशल मीडिया(Social Media) पर कुछ चित्र दो टीवी चैनल के नाम से चल रहे थे। उनके बारे में मैने बताया कि देखिए आज के समय में कैसे दुरुपयोग होता है। इन सारी बातों से उनको अवगत कराया। पांच मंत्रियो के साथ दिल्ली हूं मैं यहां हाजिर हूं। यहीं दुनिया है।
Arrest: थाना प्रभारी के साथ की गई मारपीट, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 नाबालिग भी शामिल
17 जून को पूरे हो रहे छत्तीसगढ़ के ढाई साल
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे हो जाएंगे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चर्चा थी कि ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री तय किया गया है। अब ढाई साल पूरे होने को है। भाजपा एक बार फिर मुख्यमंत्री के पद का मुद्दा उठा रही है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि मुख्यमंत्री के पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं ने साफ किया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल को हरी झंडी दे दी है।
बस्तर और सरगुजा के 17 विधायकों को छोड़कर अधिकांश ने बताया बेहतर
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के विधायकों से सरकार के कामकाज को लेकर फीडबैक लिया गया। बताया जा रहा है कि बस्तर और सरगुजा के करीब 17 विधायकों को छोड़कर अधिकांश विधायकों ने सरकार के ढाई साल के काम को बेहतर बताया है।