छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर के मजदूर यूपी में बने बंधक,परिजनों ने छुड़ाने प्रशासन से लगाई गुहार

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में एक बार फिर से मजदूरों को बंधक बनाने का एक मामला सामने आया है। पामगढ़ ब्लाक से लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग रोजी-रोटी की तलाश में उत्तर प्रदेश गए हुए थे। जहां उन्हें एक ईंट भट्ठा में बंधक बना लिया गया है। उन्हें न तो खाने के लिए दिया जा रहा है और कहीं आने जाने की छूट दी जा रही है। बड़ी मुश्किल से उन्होंने यह सूचना अपने परिजनों को दी है,जिन्होंने श्रम विभाग आफिस पहुंचकर खुद को छुड़ाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत कोसिर निवासी संतोषी सूर्यवंशी ने श्रम विभाग पहुंचकर अपना दुख बताते हुए कहा कि उनके परिजन डोंगा कहरौद निवासी एक ठेकेदार के साथ गोरखपुर उत्तर प्रदेश ईट भट्ठा में कमाने के लिए गए हुए है जहां सभी को बंधक बना लिया गया है। महिला ने बताया की उन्हें भट्ठा से कहीं बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है अगर कोई जाना चाहता है तो गार्ड के साथ भेजता है मोबाइल भी उन्हें चलाने नहीं दिया जाता रात में खामोशी का फायदा उठाते हुए परिजनों को अपने बंधक बनाए जाने की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया महिला ने बताया कि बंधक बनाए गए लोगों में 20 महिला पुरुष है। उनके साथ गए 13 बच्चे भी शामिल हैं आवेदन देकर उन्होंने सभी की सकुशल वापसी कराने की मांग की है।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने यूपी में बंधक बनाए गए मजदूरों को सकुशल वापसा लाने का आश्वासन दिया है। बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि मजदूरों की वापसी कब तक हो पाती है।

Related Articles

Back to top button