छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने पर की विशेष पूजा, श्रद्धालुओं से की मुलाकात

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज शारदीय नवरात्र की अष्टमी व नवमीं तिथि पर रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार राज परिवार की कुलदेवी सरगुजा की आराध्य मां महामाया मंदिर में संधि पूजन विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। यह संधि पूजन मुहूर्त के अनुसार सुबह 6:52 में मां महामाया मंदिर में हुई। इस बार टीएस सिंह देव ने रियासत काल से चली आ रही 24 वीं संधि पूजा की। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी रियासत काल से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया गया। करीब 1 घंटे तक पूजा व अनुष्ठान के बाद आम जन मा महामाया की दर्शन व पूजा-अर्चना किए। इस संधि पूजन करने के पश्चात पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। वही सरगुजा वासियों के लिए सुख-शांति की कामना की है ।