ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी: तमिलनाडु–पुडुचेरी के चेयरपर्सन बने पूर्व डिप्टी सीएम, कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटियों का किया ऐलान

रायपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत विभिन्न राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों की घोषणा कर दी है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस ने उन्हें तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।

साल 2026 में तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अभी से संगठन को मजबूत करने और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी व प्रभावी बनाने पर काम शुरू कर दिया है। स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, ताकि समय रहते मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों का चयन किया जा सके।

टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु–पुडुचेरी जैसे राजनीतिक रूप से अहम राज्यों की जिम्मेदारी दिए जाने को पार्टी के भीतर उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता पर भरोसे के रूप में देखा जा रहा है। स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख काम टिकट के दावेदारों की पृष्ठभूमि, संगठनात्मक योगदान और चुनावी क्षमता का मूल्यांकन कर पार्टी नेतृत्व को उपयुक्त नामों की सिफारिश करना होता है।

इसी के साथ कांग्रेस ने असम के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी चेयरपर्सन पार्टी महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को बनाया गया है। इसकी जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है।

कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं की अगुआई में बनी ये स्क्रीनिंग कमेटियां उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को मजबूत करेंगी। पार्टी का फोकस आगामी चुनावों में बेहतर रणनीति, मजबूत संगठन और संतुलित नेतृत्व के साथ मैदान में उतरने पर है, ताकि चुनावी मुकाबले में पार्टी की स्थिति को मजबूत किया जा सके।

Related Articles

Back to top button