छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

जिंदा मुर्गा को निगलने की कोशिश…युवक की गई जान… पीएम करने वाले डॉक्टर भी हैरान

अंबिकापुर। जिंदा मुर्गा को निगलने की कोशिश में 35 साल के युवक की मौत हो गई। इसका खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ। जब युवक के गले में फंसा मुर्गा मिला। इस दौरान पीएम कर रहे डॉक्टर भी हैरान रह गए। मामला सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव की घटना हैं।

जानकारी के मुताबिक तबियत बिगड़ने के दौरान अस्पताल में लाया गया। जहां जांच के बाद उनकी मौत हो गई। वहीं युवक का पीएम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि 15 हजार पोस्टमार्टम किए, लेकिन ऐसी मौत नहीं देखा। मुर्गा के गले में फंसनें की वजह से सांस रुका और मौत हुई.

जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा है मामला

मुर्गा निगलने को जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि मृतक युवक निसंतान था। बाप बनने के लिए ऐसी हरकत करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button