छत्तीसगढ़सूरजपुर

जच्चा-बच्चा मौत मामले में प्रशासन की कार्रवाई, नर्सिंग होम सील

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रश्मि नर्सिंग होम को सील कर दिया है। 

बता दें कि देर रात भुवनेश्वरपुर की रहने वाली प्रसूता पूजा और उसके बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। वही मामले की सूचना के बाद अब प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम को कुछ समय के लिए सील कर दिया है। ताकि किसी भी साक्ष्य के साथ कोई छेड़खानी ना हो सके। 

वही आरोपी डॉक्टर रश्मि का मानना है कि पूजा की हालत बेहतर थी, लेकिन उनके खून चढ़ाने के बाद से ही उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई उन्होंने यह भी माना की ब्लड चढ़ाने से पहले सभी प्रकार से टेस्ट नहीं कराए जाते हैं। बिना टेस्ट कराए किसी को भी खून चढ़ाने से मरीज के जीवन पर संकट उत्पन्न हो सकता यह एक चिकित्सक भलीभांति जनता है,,, लेकिन फिर भी आरोपी डॉक्टर ने नियम कानून को ताक पर रखकर निर्दोष पूजा को वह खून चढ़ा दिया जिसकी जांच पूरी नही कराई गई थी। 

डॉक्टर की इस लापरवाही के कारण पूजा को अपनी जान गवानी पड़ी। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे भक्षक डॉक्टरों के ऊपर क्या कार्रवाई करता है ।

Related Articles

Back to top button