देश - विदेश

Decision: अब शादीशुदा बेटियों को मिलेगा नियुक्ति का अधिकार, कोर्ट का बड़ा आदेश, मृतक बेटियां भी मृतक आश्रित

प्रयागराज। (Decision) अनुकंपा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति के लिए एक बेटी को मृतक सरकारी कर्मचारी के परिवार का सदस्य माना जाएगा, भले ही उस बेटी की वैवाहिक हो या फिर अविवाहित।

जानकारी के मुताबिक, जस्टिस जेजे मुनीर ने एक महिला द्वारा दायर याचिका पर इसकी सुनवाई करते हुए 5 जनवरी को आदेश दिया। (Decision) इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि असंवैधानिक करार देने के बाद नियमावली में पुत्री शब्द बचा है। (Decision)  बीएसए विवाहित पुत्री को नियम न बदले जाने के आधार पर नियुक्ति देने से इंकार नहीं कर सकता है। शब्द हटने से नियम बदलने की जरूरत ही नहीं है। वही याचिका पर पर बहस करने वाले अधिवक्ता घनश्याम मौर्य का कहना था कि विमला श्रीवास्तव केस में कोर्ट ने नियमावली में अविवाहित शब्द को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है इसलिए विवाहित पुत्री को आश्रित कोटे में नियुक्ति पाने का अधिकार है। बीएसए ने कोर्ट के फैसले के विपरीत आदेश दिया है, जो अवैध है।

Rajnandgaon: मुखबिरी के शक में सरपंच पति की हत्या, जंगल में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, याची की मां प्राइमरी स्कूल चाका में प्रधानाध्यापिका थीं। सेवा काल में उनका निधन हो गया। उसके पिता बेरोजगार हैं। मां की मौत के बाद जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है। उनकी तीन बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। याची ने आश्रित कोटे में नियुक्ति की मांग की, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button