
आनन्द मिश्रा @बलरामपुर। रामानुजगंज जिले के राजपुर-अंबिकापुर मुख्य एनएच 343 चाची फॉरेस्ट बैरियर के पास ट्रक और यात्री बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा कल शाम का बताया जा रहा है। यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। मौके पर चीख पुकार होने लगी। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। 12 घायलों को एम्बुलेंस व पुलिस वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।
बीएमओ डॉ रामप्रसाद तिर्की प्राथमिक उपचार के बाद दो यात्रियों की स्थिति गंभीर देखकर तुरन्त ही मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर किया। सूचना मिलते ही घायलों से मिलने संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, निजी सचिव नवीन तिवारी, जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, सीईओ विनोद जायसवाल के द्वारा पहुंचकर घायलों की हाल-चाल की जानकारी ली गई और अच्छे उपचार का आदेश दिया गया।
घायलाे में बेनोरिता, करिश्मा केरकेट्टा, अक्लिना बाड़ा, स्वाति तिवारी, मोहनी, रघुनाथ, अनिल बड़ा, अंशिका तिवारी, मोनू मिंज, शोभा रजक, नेहरू राम, श्रवण सोनवानी, हर्ष गुप्ता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। स्वाति तिवारी व बेनेरिता की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया।