बिजली बिल में सुरक्षा निधि से परेशानी, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सभी विद्युत केन्द्रों में की नारेबाजी

गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ़। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में डोंगरगढ़ के सभी विद्युत केन्द्रों में भाजयुमो ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी की. छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामी बताते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर अत्यधिक राशि वसूलने व बिजली बिल में प्रति यूनिट की दर में बढ़ोतरी के कारण जनता पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ के विरोध में डोंगरगढ़ विधुत विभाग टाऊन अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों डोंगरगढ़ (शहर)/(ग्रामीण), मुसरा, ढारा, लाल बहादुर नगर, मुसरा, चिरचारी आदि सभी कार्यालयों का आज घेराव किया गया। जिसमे बिजली कंपनी द्वारा लिए जा रहे सुरक्षा निधि व बढे हुवे बिजली बिल को वापस लेने की मांग किया गया। साथ ही सरकार द्वारा इसे वापस नही लिया गया तो भविष्य में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिया गया हैं। जिसका सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होने की बात कही गई। इसमे भाजयुमो जिम्मेदार नहीं होगा।