तिरंगे के रंग से हुआ जगमग….दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली। देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा चल रही है जिसका समापन कल होगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर तरफ लोग राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिख रहे हैं. डल झील में भी दिल छू लेने वाला नजारा दिखा. इसके साथ ही जगह जगह इमारतों, पुलों और सार्वजनिक जगहों पर शानदार लाइटिंग भी की गई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्वतंत्रता दिवस से पहले चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर 750 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई…

रात के वक्त चिनाब नदी पर बना पुल तिरंगे रंग से जगमग नजर आया. भारतीय सेना के जवानों ने लद्दाख के लेह में कर्नल रिंचेन के स्मारक से हॉल ऑफ फेम तक तिरंगा यात्रा निकाली.अनंतनाग में मट्टन स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर भी तीन रंग में लिपटा हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसके अलावा सीआरपीएफ ने भी आज श्रीनगर में ‘हर घर तिरंगा’ वॉकथॉन का आयोजन किया. श्रीनगर की सड़कें भी तिरंगे रंग में जगमग नजर आईं.

Exit mobile version