पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

दिल्ली। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 7वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता दिल्ली स्थित उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में हुआ था। वे भारतीय राजनीति में एक बड़े कद के नेता रहे और तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वे पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। उनका कार्यकाल 16 मई 1996 से 1 जून 1996, फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक रहा।
भाजपा के संस्थापक नेताओं में से एक वाजपेयी दशकों तक पार्टी का प्रमुख चेहरा बने रहे। वे अपनी ओजस्वी वाणी, सर्वस्वीकार्य छवि और प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए जाने जाते थे। 1977 से 1979 तक वे विदेश मंत्री रहे और अपने कार्यकाल में भारत की विदेश नीति को नई दिशा दी। 16 अगस्त 2018 को एम्स, दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ। आज भी उनका जीवन और विचार नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।