तीन क्षेत्रों के विधायक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल यानी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की अवस्थाएं किसी से छुपी नहीं है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा से भाजपा के विधायक चुनकर आए हैं.
यही वजह रही कि देर रात में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मरीजों को होने वाली समस्याओं सहित अस्पताल में पसरी गंदगी को देखते हुए तत्काल अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है. इस दौरान मरीज से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और डॉक्टरों बेहतर उपचार करने को कहा गया है. वही तीनों विधायक के औचक निरीक्षण की जानकारी लगते ही सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार भी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पहुंचे. जहां मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के साथ तीनों विधायक अस्पताल के वार्डो का सघन निरीक्षण किया और 3 दिनों के भीतर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले दिनों में कभी भी अस्पताल का तीनों विधायकों द्वारा फिर से निरीक्षण करने की बात भी कही है।