छत्तीसगढ़जगदलपुर

नम आंखों से शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि, गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गलगम में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से जवान देवेंद्र कुमार सेठिया शहीद हो गए थे. शनिवार को जगदलपुर में मौजूद सीआरपीएफ 80वीं बटालियन के हेड क्वाटर में उन्हें अंतिम सलामी दी गई.

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में शुक्रवार को मतदान के दौरान नक्सल क्षेत्र में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की यूबीजीएल सेल के ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गए थे. जवान के पार्थिव शरीर को शनिवार को जगदलपुर के सीआरपीएफ 80वीं बटालियन के मुख्यालय में अंतिम सलामी दी गई. इस मौके पर बस्तर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी, जवान देवेंद्र कुमार की पोस्टिंग बीजापुर जिले के उसुर थाना में थी.

Related Articles

Back to top button