बीजापुर

CRPF के शहीद असिस्टेंट कमांडेंट को दी गई श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर गृहग्राम के लिए रवाना

बीजापुर।  नक्सली हमले में सीआरपीएफ के शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर  जगदलपुर में सीआरपीएफ बटालियन में लाया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जवानों ने अपने वीर सैनिक को श्रद्धांजलि दी.

कई अधिकारियों और जवानों ने दी श्रद्धांजलि

नक्सली हमले में शहीद शशि भूषण तिर्की को कई अधिकारियों और जवानों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में बस्तर आईजी पी सुंदरराज, बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के अलावा सीआरपीएफ बटालियन के आला अधिकारी मौजूद थे. शहीद शशि भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर उनके गृहगाम के लिए रवाना कर दिया गया है

बीएसएफ में रह चुके हैं पिता

शशि भूषण तिर्की के पिताजी का नाम स्टीफन तिर्की था. वह बीएसएफ में थे. करीब तीन साल पहले उनकी मांता का निधन हो गया था. शशि भूषण तिर्की की पत्नी का नाम पुष्पा मंजुला मिंज है. वह बेहरीनबासा की रहने वाली हैं. शशि भूषण के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा अनिकेत तिर्की पांचवीं कक्षा में पढ़ता है.छोटी बेटी ऐनी अनीशा तिर्की दो वर्ष की हैं  

Bilaspur: शादी कार्यक्रम से लौट रहे फोटोग्राफर से लूट, दो बाइक में 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मारपीट और चाकू दिखाकर सामान लेकर भागे, जांच में जुटी पुलिस

12 फरवरी को सर्चिंग के लिए जंगल के रवाना हुए थे जवान

बता दें कि 12 फरवरी को उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर शनिवार सुबह CRPF के जवान सर्चिंग के लिए जंगल के लिए रवाना हुए थे। जहां पहले से नक्सली घात लगाकर बैठे हुए थे। सुरक्षाबलों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए। जो कि झारखंड के रहने वाले हैं। जबकि गोली लगने से एक जवान घायल हुआ था। यह बताया जा रहा है कि जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button