छत्तीसगढ़सूरजपुर

मोबाइल चोरी के शक पर आदिवासी युवक की बेदम पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने मोबाइल चोरी के शक पर आदिवासी युवक की बेदम पिटाई की और उसको रातभर एक्सीवेटर मशीन से बांधकर रखा।

 दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के मायापुर का है। जहां सरहरी गांव का रहने वाला आदिवासी युवक कलिंदर सिंह गौंड घर से धान लेने गया हुआ था तभी मायापुर में रोड का निर्माण कार्य कर रहे कुछ लोगों ने युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे एक्सीवेटर मशीन से बांध उसकी बेदम पिटाई कर दी और पूरी रात युवक को उसी अवस्था में रखा जब रात भर युवक घर नहीं लौटा तो सुबह युवक के परिजन उसकी खोज में निकले। जिसके बाद कर्मचारियों के हाथ पैर जोड़कर पीड़ित को उनके चंगुल से छुड़वाया सूचना के बाद प्रतापपुर पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं जो मायापुर में रोड निर्माण कार्य कर रहे थे ।

Related Articles

Back to top button