StateNewsदेश - विदेश

ओडिशा के अंगुल में आदिवासी महिला से गैंगरेप, 2 नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

भुवनेश्वर। ओडिशा के अंगुल जिले में एक आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार (4 अगस्त) को छेंदीपाड़ा थाना क्षेत्र में घने जंगल के पास हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर, दो मोबाइल फोन और घटनास्थल पर पहने गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग हैं। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़ित को हरसंभव मदद दी जा रही है।

महिला बोली- ट्रैक्टर से 3 युवक आए, जबरन अगवा कर ले गए

महिला ने बताया कि 4 अगस्त को वह अपने भांजे के साथ अस्पताल गई थीं। दोपहर करीब 3 बजे लौटते समय वे एक पेट्रोल पंप पर रुके। पेट्रोल भरवाने और खाना खाने के बाद महिला शौच के लिए पास के जंगल में गई।

इसी दौरान तीन युवक ट्रैक्टर से पहुंचे और महिला को अकेला पाकर जबरन अगवा कर सुनसान इलाके में ले गए, जहां तीनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

Related Articles

Back to top button