छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

आदिवासी सचिव को नहीं मिला लिखित में खसरा नंबर.. कैसे कराए घर का निर्माण

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। छतीसगढ़ राज्य के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के जनपद् पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरती खुर्द पशु खाल कटींग भुमी में निवासरत निवासी वर्तमान सचिव गुरु दयाल के दादा के द्वारा लगभग 70 वर्षो पहले पशु खाल कटींग पर घर बनाकर निवास कर रहे थे। सचिव के दादा और पिता की दोनो की मृत्यु हो जाने पर उसी भूमि पर बने घर पर सचिव के द्वारा निवास किया जा रहा है और लगभग तीन माह पहले पंचायत के द्वारा घर हटाने के चक्कर में पंचायत के द्वारा अहाता का निर्माण कर दिया गया।

अहाता निर्माण कराकर पंचायत के द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया गया हैं। 31 अक्टूबर को ग्राम के दो व्यक्ति गुरु दयाल और जगदीश पिता राम बदन को हटाने का आदेश पारित किया गया है। पंचायत के द्वारा सचिव की भूमि पर घर बनाने के लिए दे दिया गया। मगर लिखित में कुछ भी नहीं दिया गया।

सचिव का कहना है कि मेरे द्वारा घर तो बना दिया जाएगा तो दो वर्ष बाद भी प्रस्ताव बनाकर तोड़ने का आदेश पारित किया जा सकता है। मेरे द्वारा क्या घर का निर्माण कराता रहूंगा। पंचायत सचिव का कहना है कि जब से पंचायत सरपंच सचिव एव पंचगण लिखीत में भुमी का खसरा नंबर नही देगे तो मेरे द्वारा घर कैसे बनाया जाए

Related Articles

Back to top button