रायपुर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शनिवार को राजमोहिनी देवी भवन ऑडिटोरियम में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और सरगुजा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, संघर्ष और देश की स्वतंत्रता में आदिवासी समाज के महापुरुषों के योगदान को स्मरण करते हुए सभी को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं।
जिले के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि आदिवासी समाज ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की पहल आदिवासी समुदाय के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने का प्रयास है।
लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी आदिवासी समाज की ऐतिहासिक भूमिका और उनके अधिकारों की रक्षा में हुए संघर्षों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, महापौर मंजूषा भगत, वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न आदिवासी समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनजातीय विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव एवं वीर नारायण सिंह कला महोत्सव 2025 की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें कुल 21 दलों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
