तू ही रे … कलेक्टर ने हिंदी और तमिल मिक्स में गाया गाना…..सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड, देखिए

बस्तर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के आईएएस अपने कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. काम के साथ उन्होंने अपने शौक़ को भी जिंदा रखा है…कलेक्टर ने फिल्म बॉम्बे का ‘तू ही रे गाना’ तमिल और हिंदी में मिक्स करके गाया है.. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है….उनकी आवाज को लोग काफी पंसद कर रहे हैं…इस गाने को कलेक्टर विजय दयाराम ने फेसबुक पर शेयर किया है…और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि…, तू ही रे … यह उन गीतों में से एक है जो अपनी जादुई पंक्तियों के कारण हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। इससे पहले भी कलेक्टर दयाराम आदिवासी दिवस के मौके पर हल्बी में गीत गा चुके हैं…जिसे लोगों ने काफी पंसद किया था।
बता दें कि विजय दयाराम मूलतः कर्नाटक के रहने वाले हैं..घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी उन्होंने शिक्षा को महत्व दिया..और संघर्षों से लड़ते हुए उन्होंने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की..सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की…और दूसरे प्रयास में आईईएएस के लिए चयनित हुए..