
दंतेवाड़ा। जिले के पालनार लेकमपार में 10 मजदूर फ़ूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। जिसमे एक ग्रामीण मजदूर की मौत हो गई है। जिसमे 4 का इलाज किरंदुल एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में चल रहा है।
लाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को ये लोग बॉयलर मुर्गा खाये थे और दो लोग अंडा खाये थे । तब से ही सबको उल्टी दस्त पकड़ लिया। जिसमें एक की मौत हो गई। जिससे सब डर गए। उसके बाद इलाज के लिए किरंदुल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।