
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले ही 26 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद एक बार फिर प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. मंगलवार देर रात 9 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बना दिया गया है. साथ ही उनके पास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. अनुपम राजन की जगह सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.





