ट्रेविस हेड ने बेंगलुरु के मैदान पर बल्ले से मचाई तबाही…39 गेंदों पर जड़ा शतक…



नई दिल्ली। आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है. उसने अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारे हैं. दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं.

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है. उसने अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारे हैं. ऐसे में डु प्लेसिस ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाया है. जबकि लोकी फर्ग्यूसन को मौका मिला है.

अब यह मैच जीतकर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं. उसने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं.

Exit mobile version