शिव शंकर साहनी@उदयपुर. NH 130 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हैं. ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
सरगुजा जिले के उदयपुर ग्राम गुमगा में अदानी गेस्ट हाउस के सामने सायं 4.30 बजे करीब ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने शव को सड़क पर से हटवाकर शव को chc उदयपुर भिजवाया। युवक ग्राम शिवनगर का बताया जा रहा है ।मृतक के परिजनों को सूचना दी गई ।
उदयपुर पुलिस का मानवीय चेहरा जब शव को किसी भी व्यक्ति ने हाथ नहीं लगाया तब 108 के emt कृष्णा श्रीवास के साथ मिलकर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे और एएस आई राजेन्द्र सिंह के साथ मिलकर शव को एम्बुलेंस में रखवाकर उदयपुर हॉस्पिटल लाया गया। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में लिया.