छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
मेटाडोर से 151 क्विंटल धान का परिवहन, धान खरीदी के पहले दिन राजस्व और पुलिस टीम की कार्यवाही, धान जब्त

कवर्धा। जिले में धान खरीदी के पहले दिन राजस्व और पुलिस की टीम ने अवैध धान का परिवहन करते एक ट्रक जब्त किया है.अवैध धान परिवहन पर जिले में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. आपको बता दें कि मेटाडोर में 151 क्विंटल धान का परिवहन किया जा रहा था.
2 दिन पहले भी चिल्फी चेकपोस्ट पर पकड़ाया धान
2 दिन पहले भी चिल्फी चेकपोस्ट पर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ खपाने ला रहे अवैध धान परिवहन करते ट्रक जब्त किया गया था. ट्रक मे 215 क्विंटल धान था. कुकदूर के नायब तहसीलदार भूपेंद्र टंडेकर ने बताया कि ” रात के समय पोलमी चेक पोस्ट पर मेटाडोर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में 380 बोरा 151 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया. वाहन चालक के पास धान के सही दस्तावेज नही मिले. इसलिए वाहन और धान को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के सुपुर्द किया गया है. आगे की कार्यवाई की जा रही है.