छत्तीसगढ़महासमुंद

कार्रवाई के मूड में परिवहन विभाग, यात्रियों को सकुशल सवारी के लिए अब सभी यात्री वाहनों में लगेंगे जीपीएस और पैनिक बटन

मनीष सरवैया@महासमुंद। परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मंशानुरूप जिले में चलने वाले यात्री वाहनों और स्कूल बस में जीपीएस और पैनिक बटन को अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग ने मामले में सख़्ती बरतते हुए आज महासमुंद के बस स्टैंड में पहुंचकर सभी यात्रियों बसों में जीपीएस, पैनिक बटन और यात्रा भाड़ा अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों का पालन नहीं करने वाले बस के मालिकों पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही।

हम आपको बता दे कि दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद पूरे प्रदेश भर में यात्री बसों और खासकर स्कूल बसों में जीपीएस ट्रेकर और पैनिक बटन को लगाना अनिवार्य कर दिया गया था। लेकिन शक्ति नहीं होने की वजह से वाहनों के मालिकों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। जीपीएस बटन मैं लगे सेंसर का कनेक्शन 112 के कंट्रोल रूम से लिंक होगा बटन दबाते ही 112 के पास बस की लोकेशन मिल जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना घटी होने से पहले वाहन में सवार व्यक्ति को बचा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button