देश - विदेश

शेयरों में तूफानी तेजी का असर, टॉप-20 अमीरों में अडानी की वापसी, एक दिन में कमाए 55000 करोड़…

नई दिल्ली। मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों ने शेयर बाजार में कमाल किया था और ये 20 फीसदी तक उछल गए थे. इसके चलते गौतम अडानी की संपत्ति में 6.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई. दुनिया के टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट में अडानी की एक बार फिर जोरदार वापसी हुई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Gautam Adani की नेटवर्थ 66.7 अरब डॉलर हो गई है और वे अमीरों की लिस्ट में 19वें पायदान पर आ गए हैं.

सबसे पहले बात कर लेते हैं अडानी ग्रुपकी कंपनियों के शेयरों में बीते कारोबारी दिन मंगलवार को आई तेजी की, तो बता दें कि ये 20 फीसदी तक उछल गए थे. अडानी पावर से लेकर अडानी एंटरप्राइजेज तक में जोरदार तेजी देखने को मिली थी और शेयरों की कीमत बढ़ने का असर ग्रुप के मार्केट कैप पर भी पड़ा और ये 11 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया था. यहीं नहीं मंगलवार को अडानी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले रही और उनकी दौलत में 1.2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

6.5 अरब डॉलर बढ़ी अडानी की नेटवर्थ

Adani Group की कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में (Gautam Adani Net Worth) में 6.5 अरब डॉलर या करीब 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. गौतम अडानी की संपत्ति में इस वृद्धि के बाद उनकी नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई और वे 19वें सबसे अमीर इंसान बन गए. यही नहीं एशिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी उनका कद बढ़ा है और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं.

Related Articles

Back to top button