छत्तीसगढ़
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने की बड़ी कार्यवाही, मुख्यमंत्री की विशेष सहायक सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ में हुए कथित घोटाले के मामले में एक और अधिकारी की गिरफ्तारी की है। इस बार मुख्यमंत्री की विशेष सहायक सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है।
बता दें पिछले करीब एक महीने के भीतर ईडी ने छत्तीसगढ़ में चिप्स के संचालक रहे आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के अलावा कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री की विशेष सहायक सचिव सौम्या चौरसिया की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के मामले में प्रदेश के अफसरशाही में हड़कंप मचा दिया है।
2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों पर जबरिया उत्पीड़न आत्मक कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निशाने पर लिया था।