Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखिए नामों की सूची

बिलासपुर। ( Transfer) जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। तबादला आदेश एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है।
( Transfer) जारी तबादला आदेश में एक सहायक उपनिरीक्षक और 5 आरक्षकों का नाम शामिल है। सहायक उप निरीक्षक संतोष यादव को रक्षित केंद्र थाना तखतपुर भेजा गया है। आरक्षक नरेश कुमार को रक्षित केंन्द्र थाना बिल्हा और नरेन्द्र उपाध्याय को थाना रतनपुर से थाना सकरी तबादला किया गया है।
Bilaspur: युवा टीम ने निकाली योगी सरकार की शव यात्रा, NSUI जिला अध्यक्ष ने क्या कहा….पढ़िए
( Transfer) वहीं प्रदीप जायसवाल को रक्षित केन्द्र कोटा, अतुल सिंह ठाकुर को थाना सकरी से थाना तारबाहर और अशोक चंद्रा को थाना चकरभाठा से सिटी कोतवाली भेजा गया है।
Arrest: गांजा बेचने के फिराक में घूम रहा था युवक, गांजे के साथ पुलिस ने धड़दबोचा