छत्तीसगढ़कोरबा

कोरबा में लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा…विमान में सवार थे मंत्री

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। इस विमान में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह मौजूद थे। यह घटना बाल्को हवाई पट्टी पर हुई,

गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे, ये सभी नेता दिवंगत पूर्व सांसद बंशीलाल महतो की पत्नी के दसवां कार्यक्रम में कोरबा गए थे। जब विमान 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था, तो अचानक रनवे की ऊबड़-खाबड़ स्थिति के कारण प्लेन एक बार नहीं, बल्कि दो बार उछल गया। पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए फिर से उड़ान भरी और कुछ देर बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई, लेकिन दूसरे लैंडिंग के दौरान भी कई झटके लगे।

Related Articles

Back to top button