बिलासपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से हर साल एक अक्टूबर को ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया जाता है। इस साल भी रेलवे ( Railway)ने ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल किया है। उनमें अप व डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनें शामिल हैं। बिलासपुर जोन स्टेशन से चलने वाली 74 ट्रेनों का समय एक अक्टूबर से बदल जाएगा। रेलवे से जारी आदेश के अनुसार 50 ट्रेनें अब अलग-अलग स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेगी और रवाना होंगी।
1 अक्टूबर से नए टाइम टेबल से चलेंगी ट्रेनें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 74 ट्रेनों के समय में बदलाव, लेटलतीफी की समस्या से मिलेगी राहत
