Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक कल, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 8 सितंबर यानी की कल कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें सूखे की स्थिति पर विस्तार से समीक्षा होगी। खरीफ फसलों के संभावित स्थिति की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
यह बैठक करीब 1 महीने बाद हो रही है। देरी की वजह से विभिन्न विभागों के कई प्रस्ताव मंजूरी के लंबित है। यह भी बताया जा रहा है कि यात्री बस किराए में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
रावण भाटा स्थित अंतर्राज्जीय बस स्टैंड की जमीन के बदले ट्रस्ट को नगर रायपुर में जमीन संबंधी प्रस्ताव भी अनुमोदन किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
(Chhattisgarh) राज्य में राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय कैबिनेट में लिया जा सकता है।
(Chhattisgarh) इसके अलावा राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। यह भी माना जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी से जुड़े कार्यक्रम को रखा जा सकता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पंजीकृत किसानों के खेत में फसल हो या न हो, उन्होंने प्रति एकड़ 9 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। बैठक में इस पर भी चर्चा होगी। वहीं राजस्व पुस्तिका 6.4 के तहत मुआवजा देने पर भी बातचीत होने की संभावना है। इसके अलावा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।