छत्तीसगढ़रायगढ़

ट्रेलर यूनियन ने मृत ड्राइवर के परिजनों की आर्थिक मदद की, कुछ दिन पहले हुई थी हत्या

नितिन@रायगढ़। बीते दिनों थाना चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रेलर चालक की सुनियोजित जघन्य हत्या कर दी गई थी।

घटना 24 जून 2022 को तिलगी घाट में कारित की गई थी। मृत ट्रक ड्राइवर का नाम संतोष दुबे था। सन्तोष की हत्या आरोपियों ने धारदार हथियार से कर दी थी. हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गए थे. कुछ दिन बाद ही रायगढ पुलिस ने हत्या के तीनों दुर्दांत आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक चाकू और मोबाइल जब्त की थी।

चुकि सन्तोष दुबे बेहद गरीब परिवार के पालक थे। अतः उनकी हत्या के बाद परिवार के सामने दैनिक जरूरतों की पूर्ति की समस्या खड़ी हो गई थी। घटना के बाद मृतक़ का शव लेने आएं परिजनों को ट्रेलर मालिक महेश शर्मा ने दाह संस्कार और क्रिया कर्म के लिए 50 हजार रु नगद की सहायता की थी।

वही परिवार की खराब आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलने पर संवेदनशील नगर कोतवाल मनीष नागर ने पहल की। जिस पर ट्रेलर यूनियन के सदस्य राजी हो गए। इस क्रम में आज शाम सिटी कोतवाली थाना परिसर में नगर कोतवाल की उपस्थिति में ट्रेलर यूनियन के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष दयानन्द पटनायक के साथ आकर स्व. दुबे के परिजनों भेंट मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही यूनियन की तरफ से पीड़ित परिजनों को 51 हजार रु की सहायता राशि प्रदान किया।

यूनियन के जिला अध्यक्ष दयानंद पटनायक ने आरोपियों को पकड़ने में नगर कोतवाल मनीष नागर की भूमिका और पीड़ित परिवार को समय पर मदद दिलाने की इस पहल के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। वही स्व. दुबे के परिजनों ने भी रायगढ पुलिस और ट्रेलर यूनियन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button