छत्तीसगढ़जिले

ट्रेलर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया रातभर मुख्यमार्ग रहा बाधित

प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। विधानसभा के टूण्डरी मुख्यमार्ग में कोयले से भरी एक ट्रेलर ने रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार पलट गई। जिससे ट्रैक्टर के इंजन और ट्राली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चकनाचूर हो गया। घटना में ट्रेलर चालक घायल हो गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ थाना की टीम व एसडीओपी संजय तिवारी मौके पर पहुँची और घायल ट्रेलर चालक को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेजा। वहीं ट्रेलर के पलटने से गिधौरी मुख्यमार्ग बाधित हो गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण और ट्रेक्टर मालिक ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर की मुआवजे की माँग करते हुए रोड पर ही बैठ गया।

ट्रैक्टर मालिक को समझाने का किया प्रयास

एसडीओपी संजय तिवारी ने आक्रोशित ग्रामीण और ट्रैक्टर मालिक को समझाने का प्रयास किया। मगर ग्रामीण नही माने और अपनी जिद पर अड़ा रहा। ग्रामीणों को समझाने का सिलसिला लगातार कई घंटों तक चलता रहा। आखिरकार पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में नाकाम रहा. देखते ही देखते रात हो गई । वहीं ट्रैक्टर मालिक ने मीडिया को बताया कि यह घटना बुधवार 1:30 बजे के आसपास की है। जब वो धान लेने के लिए किनारे में खड़ा किया और पानी पीने गया। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर को टक्कर मार दिया और पलट गया।

गिधौरी से सारंगढ जाने वाले मार्ग को किया गया डायवर्ट

बहरहाल स्थिति को देखते हुए गिधौरी से सारंगढ जाने वाले मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है। ताकि मार्ग में आने-जाने वाले लोंगों को कोई परेशानी न हो।
वहीं काफी देर बाद पहुँचे कंपनी के मुंशी और ट्रैक्टर मालिक के बीच सामंजस्य बनाने की चर्चा की गई. मगर उस चर्चा से कोई निष्कर्ष नहीं निकला। तब ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और पूरे रातभर ग्रामीण टेंट लगाकर रोड पर ही बैठा रहा।

गौरतलब बिलाईगढ़ पुलिस अब भी ट्रेलर मालिक और ट्रेक्टर मालिक सहित ग्रामीणों के बीच सामंजस्य बनाने में जुटा हुआ हैं।

Related Articles

Back to top button