कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक और स्कूटी की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनचरा में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक विकास टंडन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पीछे बैठा साथी कुणाल रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक विकास टंडन ग्राम पहंदा का निवासी था, जिसे स्थानीय लोग ‘मानो’ के नाम से जानते थे।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 7:15 बजे विकास टंडन अपने दोस्त कुणाल के साथ पल्सर बाइक (क्रमांक CG-10-AN-6016) से बेलगहना पेट्रोल लेने गया था। बाइक विकास चला रहा था और कुणाल पीछे बैठा था। पेट्रोल भरवाने के बाद जब दोनों लौट रहे थे, तभी कोनचरा हाई स्कूल के पास पुलिया के नजदीक सामने से आ रही तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही स्कूटी (क्रमांक CG-10-BW-0723) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

जोरदार टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। विकास टंडन के सिर पर गंभीर चोट लगी और वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। कुणाल को आंख के पास चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें कोटा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। कुणाल का इलाज अस्पताल में जारी है।

स्कूटी चालक भी घायल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

हादसे में स्कूटी सवार युवक भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके की जांच के बाद स्कूटी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 106(1)-BNS, 125(a)-BNS और 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विकास टंडन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद गांव और परिजनों में शोक की लहर है। मृतक विकास की असमय मौत से पूरा क्षेत्र दुखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पुष्टि में जुटी हुई है।

Exit mobile version