अंबिकापुर-वाराणसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा: XUV ने युवक को कुचला, लोगों ने कार जलाई

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। अंबिकापुर-वाराणसी स्टेट हाईवे स्थित जरही पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार XUV-700 कार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। युवक करीब 25 मीटर तक गाड़ी के साथ घसीटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे किसान पैरा लोड कर कोरंधा जा रहा था। रास्ते में उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इसी दौरान वह अपने साथी हृदय लाल राजवाड़े (25) के साथ पैरा फिर से लोड कर रहा था। तभी तेज रफ्तार में आई कार सड़क पर बिखरे पैरे में चढ़ गई और हृदय लाल कार की चपेट में आ गया। वह कोरंधा गांव का रहने वाला था।
हादसा होते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने कार को घेर लिया। कार के अंदर बैठा चालक इजेन लकड़ा (23), निवासी गोंदा प्रतापपुर, घबरा गया और जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
पुलिस टीम के जाने के बाद भीड़ ने अपना आक्रोश जताते हुए XUV को पैरे से भरकर आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जल उठा। जलती कार के कारण हाईवे का आवागमन करीब एक घंटे तक पूरी तरह ठप रहा। बाद में पुलिस ने ट्रैफिक बहाल कराया।
भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी के अनुसार, कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, आगजनी करने वालों पर भी अलग से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना ने स्थानीय लोगों को गुस्सा और दुख दोनों में डुबो दिया है।





