लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के ताजपुर रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक झुग्गी को आग लगने से परिवार के सात लोगों की जलकर मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि मध्यरात्रि के बाद दो बजे एक झुग्गी में आग लगने से उसमें सो रहे परिवार के सात लोगों की झुलसकर मौत हो गयी। हादसे में पति-पत्नी और पांच बच्चों की ज़िंदा जलकर मौत हो गयी। मारा गया परिवार बिहार से सम्बंधित बताया जा रहा है, जो पिछले कुछ समय से लुधियाना में रह रहा था। जांच टीमें मौके पर पहुंच गई है।
मृतकों की पहचान पति-पत्नी और उनके 5 बच्चों के रूप में की है. यह परिवार बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था. इनकी पहचान सुरेश साहनी (55), उनकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटियां राखी (15), मनीषा (10), गीता (8) और चंदा (5) व 2 साल के बेटे सन्नी के रूप में हुई है. इस हादसे में प्रवासी परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया, क्योंकि वह अपने दोस्त के घर सोने गया हुआ था. राजेश ने ही अपने परिवार के बारे में पुलिस को जानकारी मुहैया कराई. राजेश ने बताया कि उसके पिता सुरेश साहनी कबाड़ का काम करते थे.