खैरागढ़ में दर्दनाक हादसा: नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर ने ली युवक की जान

राजनांदगांव। खैरागढ़ में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार एंबुलेंस नियंत्रण खोकर एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। इस दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक रविकांत साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दाऊचौरा नाका के पास हुआ, जब एंबुलेंस चालक कथित तौर पर नशे की हालत में वाहन चला रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि घर की दीवार पूरी तरह टूट गई और अंदर खड़ी दो गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्भाग्य से इसी दौरान रविकांत अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे और वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।
मरीज को छोड़कर लौट रहा था ड्राइवर
पुलिस जांच में सामने आया कि एंबुलेंस एक निजी संस्थान की है और इसे राजनांदगांव जिले के बांकल निवासी गोविंद पटेल (21) चला रहा था। वह राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से मरीज को गातापार छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है, आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खैरागढ़ में बढ़ रही नशाखोरी चिंता का विषय
स्थानीय लोगों का कहना है कि खैरागढ़ क्षेत्र में नशाखोरी तेजी से बढ़ रही है, जिससे सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। युवाओं और ड्राइवरों के बीच शराब और अन्य नशे का चलन खतरनाक रूप से बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद हालात में सुधार नहीं हो रहा है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत की ओर इशारा किया है।