CG:विकास कार्य में निष्क्रियता के चलते अविश्वास प्रस्ताव पारित, नगर अध्यक्ष नहीं बचा पाए सीट

प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़/बलौदाबजार। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में विकास कार्य में निष्क्रियता के चलते अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है नगर अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारिका देवांगन अपनी सीट नहीं बचा पाए । आपको बता दें कि नगर पंचायत बिलाईगढ़ में 15 पार्षद हैं जिनमें से मतदान प्रक्रिया में 13 पार्षद शामिल हुए नगर अध्यक्ष द्वारका देवांगन व एक अन्य पार्षद शामिल नहीं हुए।
इस दौरान सभी 13 मत प्रस्ताव के पक्ष में पड़ा और अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया तथा नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया। जिसके बाद नगर पंचायत बिलाईगढ़ के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई और सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इधर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारका देवांगन ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर साथ ना देने का आरोप भी लगाया है।
नगर पंचायत बिलाईगढ़ में 2 वर्षों से करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत होकर अटके पड़े हुए हैं । कई विकास कार्यों का काम अब तक चालू हो नहीं पाया है जिसके लिए पार्षदों ने नगर अध्यक्ष द्वारिका देवांगन को जिम्मेदार ठहराते हुए कलेक्टर बलौदाबाजार को अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद आज सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन आयोजित की गई जिसमें नगर अध्यक्ष द्वारिका देवांगन को करारी हार का सामना करना पड़ा ।