छत्तीसगढ़बिलासपुर

दर्दनाक हादसा : एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत, आज अंतिम संस्कार



बिलासपुर। सीएमडी चौक के पास रहने वाले अमित जायसवाल के दामाद और उसके परिवार के तीन लोगों की रविवार को बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत मरकाटोला घाट पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजन की मौजूदगी में शव का पीएम कराया गया। सोमवार की शाम स्वजन शव लेकर बिलासपुर आ गए हैं। मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा। 

जानकारी के मुताबिक सीएमडी चौक के पास रहने वाले अमित जायसवाल के दामाद उत्कर्ष जोशी निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर थे। उसकी पोस्टिंग जगदलपुर में थी। कुछ दिन पहले उत्कर्ष अयोध्या गया हुआ था। वहां से नैनीताल होते हुए वह अपने घर उतराखंड के हल्द्वानी चले गए। जहां अपने पिता नारायण दत्त जोशी, माता पूर्णिमा जोशी और भाई धनंजय जोशी को बस्तर घूमाने के लिए साथ ले आए। दिल्ली से ट्रेन में उत्कर्ष अपने माता-पिता और भाई के साथ रायपुर आ गए।

Related Articles

Back to top button