छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
न्युविस्टा सीमेंट संयंत्र में दर्दनाक हादसा, मजदूर पर गिरी कोई भारी चीज, मौत

बलौदाबाजार। जिले के न्युविस्टा सीमेंट संयंत्र में दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई…सायक्लोन में काम करते वक्त उस पर कोई भारी चीज गिर गई…इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया..
कंपनी प्रबंधन ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक शटडाउन के दौरान वे काम करने गये थे. इसी दौरान सायक्लोन में रिपेयरिंग का काम चल रहा था कि हादसा हो गया और उसे तत्काल ईलाज के लिए ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.