देश - विदेश

Tractor Rally: एक्टर दीप सिद्धू ने भड़काई दिल्ली में हिंसा, किसान नेताओं का दावा

नई दिल्ली। (Tractor Rally) गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों  ने दिल्ली में जमकर उत्पात मचाया। ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों में हिंसा देखने को मिली। अब इसके पीछे पंजाबी एक्टर और गायक दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है। (Tractor Rally) किसान नेताओं ने प्रदर्शनकारियों पर हिंसा भड़काने का आरोप दीप सिंद्धू पर लगाया है।

Tractor Rally: हरियाणा के इन शहरों में मोबाइल इंटरनेट बंद, डीजीपी ने उपद्रवियों से निपटने जारी किए सख्त निर्देश

(Tractor Rally) भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने और गुमराह करने का आरोप लगाया। गुरनाम सिंह ने बताया कि दीप सिद्धू प्रदर्शनकारियों को लाल किले तक ले गया। जहां किसान कभी भी जाने के पक्ष में नहीं थे। गुरनाम सिंह के अलावा स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव ने भी एक्टर पर यही आरिप लगाया है। उन्होंने बताया कि दीप सिद्धू कई दिनों से किसों को भड़काने की कोशिश कर रहा था।

Republic Day Tractor Rally: ट्रैक्टर परेड में घायल हुए 18 जवान, 1 की हालत गंभीर, पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां होगी तैनात

दिल्ली पुलिस से कर चुके है शिकायत

योगेंद्र यादव ने आगे बताया कि दीप सिद्धू बीजेपी सांसद सनी देओल का चुनाव में एजेंट रह चूका है, वही प्रधनमंत्री के साथ इसकी जय तस्वीरें भी है। वह बताते हैं कि दिल्ली पुलिस को इस बारें में उन लोगों ने कई बार बताया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तस्वीरें सामने आने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। लगता है दिल्ली हिंसा के पीछे कोई साजिश हैं।

Related Articles

Back to top button