हादसे का शिकार हुई टूरिस्ट बस, उड़ीसा के चार पर्यटकों की मौत

रांची। उड़ीसा के मयूरभंज और आसपास के करीब 41 सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चार लोगों के मौत की खबर है.

जानकारी के मुताबिक बस गया होते हुए कटकमसांडी होकर वापस लौट रही थी. तभी कटकमसांडी और बहिमर के बीच घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं. कुल 29 लोग घायल अवस्था में इलाजरत हैं वहीं आठ की हालत नाजुक है.

गैस टैंकर पलटने के कारण इस रूट को किया गया बंद

हादसे के बाद देर रात कई लोग मदद के लिए आगे आये. घटना के बारे में बताया जाता है कि चौपारण के दनुवा घाटी में गैस टैंकर पलटने के कारण इस रूट को बंद किया गया था जिस कारण यह यात्री बस कटकमसांडी रूट होकर वापस लौट रही थी.

Exit mobile version