देश - विदेश

मूसलाधार बारिश से इस देश में मचा हाहाकार, 150 लोगों की मौत, इतने लोग हुए घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

ढाका

एक ओर चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को जीना दुर्भर कर दिया है तो दूसरी ओर कई देशों में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं उत्तरी अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि 138 लोग घायल हुए हैं। घायलों की संख्या तीन प्रांतों से सामने आई है।
शुक्रवार को भारी बारिश के कारण देश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ‘सैकड़ों… इन विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.’

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर लिखा कि उत्तर में बगलान के अलावा, उत्तर-पूर्व में बदख्शां, मध्य घोर और पश्चिमी हेरात प्रांत भी भारी प्रभावित हुए. यह भी कहा गया कि भीषण तबाही के परिणामस्वरूप बहुत ज्यादा जानमाल का नुकसान हुआ. वहीं संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने शनिवार को एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि अकेले सबसे ज्यादा प्रभावित बगलान प्रांत में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों घर तबाह हो गए या उनको नुकसान पहुंचा है.

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वायु सेना ने फंसे हुए लोगों को निकालना शुरू कर दिया है और 100 से अधिक घायल लोगों को सैन्य अस्पतालों में पहुंचाया है. यह नहीं बताया गया कि वे किन प्रांतों से हैं. एक बयान में कहा गया कि ‘प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा करके राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने प्रभावित लोगों को भोजन, दवा और प्राथमिक इलाज का सामान बांटना शुरू कर दिया है.’ बागलान के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख हेदायतुल्ला हमदर्द ने बताया कि मरने वालों की संख्या ‘संभवतः बढ़ेगी.’

Related Articles

Back to top button