ChhattisgarhStateNews
बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र राज्यपाल से मिले, हुआ सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले रायपुर जिले के होनहार छात्रों ने सोमवार को राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। यह मुलाकात रायपुर स्थित राजभवन में हुई।
राज्यपाल ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने छात्रों को मेडल, स्मृति चिन्ह और 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
राज्यपाल डेका ने विद्यार्थियों को आगे भी इसी लगन और मेहनत से पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता सिर्फ एक शुरुआत है, भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा। राज्यपाल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे होनहार छात्र प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।