ChhattisgarhStateNews

मेरिट लिस्ट में टॉप, कैंसर से जंग अब भी जारी, इशिका बाला की प्रेरणादायक कहानी

कांकेर। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 की मेरिट लिस्ट में परलकोट क्षेत्र की बेटी इशिका बाला ने पहला स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश को गर्वित किया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में इशिका ने 99.16% अंक प्राप्त कर टॉप रैंक हासिल की है। वह शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोण्डाहुर (विकासखंड कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर) की छात्रा हैं।

इशिका बाला पीवी नंबर 51 की रहने वाली हैं। उनके पिता शंकर बाला किसान हैं और माता इति बाला एक गृहिणी हैं। इशिका की कहानी सिर्फ शैक्षणिक सफलता की नहीं है, बल्कि साहस और संघर्ष की मिसाल भी है। वह पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बीमारी के चलते वह पिछले साल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी थीं, जिससे वह काफी निराश हो गई थीं। लेकिन इस साल उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई में पूरी मेहनत की, बल्कि बीमारी के खिलाफ भी हिम्मत से लड़ाई लड़ी।

इशिका की इस सफलता में उनके माता-पिता, स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार कीर्तनीय और सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूरे गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। प्रदेशभर में इशिका बाला की इस उपलब्धि को एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है। वह साबित करती हैं कि कठिनाइयों के बावजूद अगर हौसला मजबूत हो, तो कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button